ट्रेन से लाखों की चोरी, जेवर लेकर चोर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : बेटे के साथ ट्रेन में सफर कर रही महिला के बैग से चोरों ने लाखों के जेवर पार कर लिये। ये घटना चलती ट्रेन में घटी और महिला को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस मामले में जीआरपी काठगोदाम ने मुकदमा दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी है। 

संतोष नगर, गूलरभोज ऊधमसिंह नगर निवासी अनीता ने जीआरपी को बताया कि 17 मई को उसे बरेली जाना था। वह बेटे के साथ रेलवे स्टेशन गूलरभोज पहुंची और यहां से ट्रेन संख्या 55308 (काशीपुर-कासगंज ) में सवार हुई। बताया कि उन्होंने अपना ट्रॉली बैग ऊपर बर्थ में के पास रख दिया और खुद कोच के दूसरी तरफ सीट पर बैठ गईं।

जैसे ही ट्रेन सिडकुल हॉल्ट पर पहुंची तो उन्होंने अपना बैग चेक किया तो होश फाख्ता हो गए। बैग में रखे सोने के दो हार, कान के एक जोड़े झुमके, हाथ की दो जोड़ी चूडियां और एक जोड़ा कंगन गायब थे। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। 

संबंधित समाचार