कासगंज : संदिग्ध स्थिति में मिला किशोरी का शव, गले में था साड़ी का फंदा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पिता का आरोप उनकी पुत्री की हुई है हत्या

कासगंज, अमृत विचार। सहावर क्षेत्र के ग्राम बाजनगर में एक किशोरी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। उसके गले में साड़ी का फंदा था। पिता को आंशका है कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है और जांच पड़ताल की शुरु की।

ग्राम बाजनगर निवासी 14 वर्षीय कामिनी पुत्री चंद्रपाल शुक्रवार की रात्रि अपने घर में सो रही थी। वहीं उसकी मां किरण, भाई व बहन पशुओं के घेर में सो रहे थे। शनिवार की सुबह उसकी मां घेर से घर पहुंची और उसने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। उसने अपने बेटा व बेटी को पड़ोस की छत से घर में भेजा। उनकी बेटी कामिनी जमीन पर पड़ी थी और गले में साड़ी का फंदा था। पिता चंद्रपाल रिश्तेदारी में गया हुआ था। सूचना पाकर वह भी मौके पर आ गया। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। सीओ शाहिद नसरीन ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। पिता ने आशंका जताई है कि उसकी पुत्री की हत्या की गई है। गांव में रह रहे एक युवक के उनकी बेटी से प्रेम संबंध थे। थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतका के परिजनो की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - कासगंज: फूफा के अंतिम संस्कार में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

संबंधित समाचार