रामपुर: ट्रेन से गिरकर बिहार के युवक की मौत...परिवार के साथ जा रहा था दरगाह
रामपुर,अमृत विचार। ट्रेनों में इन दिनों भीड़ का आलम ये है कि लोगों की जान पर बन आई है। अब ट्रेन से गिरकर बिहार के एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दरअसल बिहार के जिला सहरसा के थाना सिमरी बख्तियापुर के गांव खोमित निवासी पेंटर मोहम्मद शमीम अपने 24 वर्षीय बेटे सलीम आलम और पत्नी के साथ ट्रेन से आंबेडकर नगर स्थित एक दरगाह में जा रहे थे। शनिवार की शाम को 5 बजे फैजुल्लानगर के पास सलीम आलम के ट्रेन से अचानक गिर गए। गंभीर रूप से घायल सलीम आलम की मौके पर ही मौत हो गई। साथ सफर कर रही मां और पिता बदहवास हो गए। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
