Gonda News : याद आया कर्मक्षेत्र तो भावुक हुए पूर्व बीडीओ रामचंद्र शर्मा
कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के साथ 23 वर्षों बाद फिर पहुंचे बेलसर, याद आये वह दिन
अमृत विचार: बेलसर ब्लाक को विकास में आगे बढ़ाने के लिए पूर्व खंड विकास अधिकारी राम चंद्र शर्मा का योगदान लोगों को आज भी याद है। समूह गठन हो या फिर लोगों को रोजगार देना, बेलसर हमेशा आगे रहा।
बतौर खंड विकास अधिकारी राम चंद्र शर्मा वर्ष 2000 से वर्ष 2002 तक तैनात रहे। पीडीएस की शुरुआती सेवा थी, जिले के हलधरमऊ में पहली तैनाती के बाद बेलसर की कमान संभाली थी।
23 वर्षों बाद कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के साथ शनिवार को बेलसर पहुंचे। उन्हें बहुत सी बातें याद आई। महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज में पंचायत चुनाव-2000 को संपन्न कराने के बाद मतगणना पूरी शांति और निष्पक्षता से कराकर जिले में छा गये थे। उस समय उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले पंचायत अधिकारी राम प्रताप शुक्ल, जयलाल शर्मा, शिव बहादुर तिवारी को याद किया। एडीओ पंचायत से सेवानिवृत्त शिव बहादुर तिवारी कहते हैं कि बतौर बीडीओ श्री शर्मा ने हमेशा जनहित के कार्य को धरातल पर लागू करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हर योजना में बेलसर अव्वल रहता था। उस समय यूपी डास्प योजना से किसानों को मुकाम दिलाया।
स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना से समूहों को रोजगार मुहैया कराई। कैबिनेट मंत्री के साथ परसपुर होते हुए बेलसर से पहले सिसई गांव पहुंचने पर पूर्व खंड विकास अधिकारी राम चंद्र शर्मा को याद आया वह दिन, जब क्लस्टर में इंदिरा आवास योजना से 14 लोगों को आवास का अनुदान दिया, शौचालय बनवाया। गोबर गैस की तर्ज पर शौचालय को जोड़ा और बिजली उत्पादन कराया। पूर्व अधिकारी राम चंद्र शर्मा ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उस समय गांवों में बिजली नहीं लगी थी। लोगों को इससे उजाले का प्रबंध हुआ। यह बात अलग है कि उनकी यह स्थानांतरण के बाद आगे नहीं बढ़ पाई।
सिसई में ही स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना से स्वयं सहायता समूह की सिलाई कढ़ाई केंद्र शुरू कराया था। ऐसे ही उस समय किये गये कार्य याद करते हुए कहा कि अब विकास के काफी काम हुए। उस समय आम लोगों के बीच उनकी खास पहचान थी। उनके पहुंचने पर लोगों को सहज विश्वास नहीं हुआ, काफी लोगों ने हाल पूछा। सेवानिवृत्त होने के बाद अब वह सामाजिक कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंं-लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, कल ही रिलेशनशिप को लेकर किया था पोस्ट
