कानपुर : पेड़ गिरने से सिविल लाइंस में 10 घंटे गुल रही बिजली, दो कार क्षतिग्रस्त  

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी, लेकिन शहरवासियों को 24 घंटे नहीं मिल रही बिजली 

कानपुर : शहर में 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है, लेकिन बावजूद इसके शहरवासियों को 24 घंटे बिजली पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रही है। बिजली सात से आठ घंटे तक गुल रह रही है। कई जगहों पर तो ट्रिपिंग की समस्या काफी है, लेकिन केस्को अधिकारियों द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सोमवार को दो दर्जन क्षेत्र में बिजली का काफी संकट रहा। हालांकि सिविल लाइंस एरिया में पेड़ गिरने से बिजली संकट 10 घंटे गहरा गया। 

शहर में सोमवार सुबह चली हल्की तेज हवा के कारण सिविल लाइंस स्थित डीसी लॉ कॉलेज के पास सुबह करीब 10 बजे विशालकाय पेड़ की डाल गिर गई, जिसकी वजह से बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए और आसपास के पोल टूट गए। पास में खड़ी दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई। तार व पोल टूटने की वजह से डीसी लॉ कॉलेज क्षेत्र, सोमदत्त प्लाजा, सिविल लाइंस, दूध वाला बंगला समेत आसपास के क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। जानकारी होने और शिकायत पहुंचने पर केस्को टीम मौके पर पहुंची व मरम्मत कार्य शुरू किया। हालांकि टीम को बिजली व्यवस्था को दोबारा से पटरी पर लाने में 10 घंटे लग गए, जिसकी वजह से क्षेत्र के हजारों लोग, व्यापारियों समेत आदि कर्मियों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसके अलावा कल्यानपुर बंबा रोड, साहब नगर, बारासिरोही, स्वर्ण जयंती विहार, सनिगवां, मंगला विहार दो, ट्रांसपोर्ट नगर, झकरकटी, गोविंद नगर, नौघड़ा व कल्यानपुर पनकी रोड में बिजली का सितम दिनभर बरकरार रहा। इनमे से कुछ जगहों पर बिजली हर आंधे घंटे में आती व जाती रही। बिजली नहीं आने पर लोगों को गुस्सा केस्को की लचर व्यवस्था के खिलाफ निकला। आरोप है कि टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद भी उपभोक्तओं को संतुष्टी भरा उत्तर नहीं मिला और सोशल मीडिया पर दिए गए समय पर भी बिजली नहीं आ सकी। केस्को मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि पेड़ गिरने से सिविल लाइंस क्षेत्र की विद्वुत आपूर्ति बाधित हो गई थी, जिसको दुरस्त कराने के बाद आपूर्ति बहाल की गई। वहीं, जिन क्षेत्रों में बिजली की समस्या थी, वहां भी समस्या का समाधान किया गया।

यह भी पढ़ें:-कानपुर : प्राइवेट कंपनी द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटरों की केस्को कराएगा जांच

संबंधित समाचार