कानपुर : प्राइवेट कंपनी द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटरों की केस्को कराएगा जांच 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

केस्को की टीम ने दो घरों में पकड़े जीनस कंपनी के फर्जी स्मार्ट मीटर

अमृत विचार : शहर में स्मार्ट मीटर इसलिए लगाए गए, ताकि बिजली की चोरी न हो सके और लोग समय पर बिल का भुगतान कर सकेंगे, लेकिन शहर के कुछ लोग ने इसका भी तोड़ निकल लिया है। बिजली बिल का भुगतान करने से बचने के लिए फर्जी स्मार्ट मीटर ही घर में लगा लिया। इसकी जानकारी तब हुई, जब केस्को की विजिलेंस विभाग की टीम ने छापा मारकर पकड़ा, इस मामले के केस्को अलर्ट हो गया है और स्मार्ट मीटरों की जांच शुरू कराने का फैसला लिया है। 

कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी के अंतर्गत शहर में करीब एक लाख 52 हजार लोग स्मार्ट मीटर धारक है। शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जीनस कंपनी को मिला था, इसके अलावा एक अन्य कंपनी ने भी शहर के मुख्य जगहों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया था। वहीं, वर्तमान में चमनगंज क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के संबंध में केस्को व विजिलेंस टीम मिलकर बिजली चोरी रोको अभियान का संचालन सुबह से लेकर रात तक हर रोज कर रही है। इस अभियान में केस्को की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। केस्को टीम ने दो घरों में फर्जी स्मार्ट मीटर पकड़े है, इसके बाद से केस्को टीम और अलर्ट हो गई है।

केस्को के जिम्मेदार अधिकारियों ने अब शहर में लगे स्मार्ट मीटरों की जांच कराने का फैसला लिया है, ताकि शहर में लगे फर्जी स्मार्ट मीटरों के संबंध में और जानकारी हो सके व संबंधित पर कार्रवाई सुनिश्वित हो सके। केस्को के एक अधिकारी के मुताबिक दोनों मामलों में बिजली चोरी की एफआईआर हो गई है। वहीं, पकड़े गए फर्जी स्मार्ट मीटर के मामले में तहरीर दी गई। हालांकि मामले में पुलिस भी अपने स्तर से कुछ लोग को हिसारत में लेकर पूछताछ कर रही है। ताकि मामले की तह तक जाकर मुख्य बंदे का नाम उजागर हो सके। 

जो कंपनी क्षेत्र से दूर, उस कंपनी के मिले हैं स्मार्ट मीटर 
केस्को प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल एन ने बताया कि केस्को व विजिलेंस टीम ने जो दो स्मार्ट मीटर गड़बड़ मिले हैं, वह जीनस कंपनी के बताए जा रही हैं। पूर्व में ईईएसएल के जरिए एल एंड टी के स्मार्ट मीटर भी लगाए गए थे। जीनस अभी चमनगंज क्षेत्र में स्मार्ट मीटर नहीं लगा रही है। लेकिन इसके बावजूद शहर में लगे स्मार्ट मीटरों की जांच कराई जाएगी। बताया कि अब नए सिस्टम के तहत केस्को के कर्मी ही स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं। हालांकि पहले निजी कंपनी के कर्मियों ने मीटर लगाएं थे। मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर पुलिस स्तर से कार्रवाई की मांग है।

यह भी पढ़ें:- Kanpur News : हेयर ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टर का सरेंडर

संबंधित समाचार