रिपोर्ट कार्ड: नगर का विकास और सौंदर्यीकरण कराना प्राथमिकता

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। नगर की सरकार के सोमवार को दो साल पूरे हो गए। इन दो सालों में नगर में कराए गए कार्यो का पालिकाध्यक्ष ने सोमवार को रिपोर्ट कार्ड  पेश किया। उन्होंने कहा कि इन दो सालों में शहर को क्लीन और ग्रीन बनाने में न ही कोई कसर छोड़ी गई और न ही आने वाले समय में छोड़ी जाएगी। बस जरूरत है नगरवासियों के सहयोग की।

नगर पालिका सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में पालिकाध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने कहा कि इन दो सालों में 53 आरसीसी, 37 इंटरलॉक और आठ हॉट मिक्स सड़कों का निर्माण कराया गया। इनके अलावा 27 आरसीसी एवं तीन हॉटमिक्स सड़क निर्माण कार्य की कार्य योजना स्वीकृत है। बच्चों और युवाओं को सेहतमंद बनाने के लिए पंडित संकटा प्रसाद वाजपेयी और शहीद भगत सिंह पार्क में ओपन जिम निर्माण कराया गया। जबकि शहर को सुंदर बनाने के लिए सीतापुर रोड पर भुइंया माता मंदिर सरोवर का जीर्णोद्धार कर सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। 

इसी तरह मोहल्ला सिकटिहा में पार्क का निर्माण स्वीकृत है। बारिश के दौरान सुंदरपुरम, पंजाबी कॉलोनी, गंगोत्रीनगर शिवकॉलोनी आदि में पानी भरता था। इनकी जल निकासी के लिए सैंपवेल का निर्माण कराया। इसके अलावा मोहल्ला ईदगाह और पीके इंटर कॉलेज के पीछे भी सैंपवेल निर्माण स्वीकृत है। इसके बनते ही वहां पर भी जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी। 

पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पेयजल से लेकर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छ भारत मिशन, शहर की प्रकाश व्यवस्था आदि को लेकर तमाम कार्य कराए गए हैं और इसके अलावा कराया जाना भी प्रस्तावित है। वार्ता में ईओ संजय कुमार, आरआई फैज खान, जेई सिविल अमरदीप, जलकल जितेंद्र कुमार, सफाई निरीक्षक विशाल शुक्ला, अमित सोनी, स्वच्छ भारत मिशन के विक्रांत वर्मा आदि मौजूद रहे।

नगर पालिका के प्रमुख कार्य
1. ऑपरेशन सिंदूर सेल्फी प्वाइंट
2. प्राथमिक विद्यालय ईदगाह में इंडोर गेम हाल
3. रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए कंपनी बाग में पीपीपी मॉडल के तहत चटोरी गली का निर्माण
4. शव वाहन से लेकर डीप फ्रीजर की स्वीकृत
5. रैनबसेरों के लिए तख्त क्रय करना

संबंधित समाचार