केरलः राजीव चंद्रशेखर ने साधा माकपा शासन पर निशाना, कहा- नौ सालों के शासनकाल में 42 हजार MSMEs हुए बंद  

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

तिरुवनंतपुरम। केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के नौ साल के कुशासन ने केरल के औद्योगिक परिदृश्य को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है, जिसके कारण 42,000 से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) बंद होने को मजबूर हुए हैं।

चंद्रशेखर ने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) शासन के तहत तेजी से बढ़ते प्रतिकूल कारोबारी माहौल ने हिंदुस्तान यूनिलीवर और काइटेक्स जैसी प्रमुख कंपनियों को राज्य से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा, “प्रवासी भारतीय (एनआरआई) उद्यमी साजन की दुखद मौत व्यापारिक समुदाय के भीतर बढ़ती निराशा की भावना को रेखांकित करती है।” 

उन्होंने आरोप लगाया, “ 'नोक्कू कुली' जैसी पुरानी कम्युनिस्ट विचारधाराएं और व्यापार-विरोधी प्रथाएं निजी निवेश को पीछे धकेल रही हैं, जिससे राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं और उनका भविष्य अनिश्चित है।” 

यह भी पढ़ेः ऑपरेशन सिंदूर के लिए संजय राउत के बयान पर आगबबूला हुए चंद्रशेखर बावनकुले, कहा- 'पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं'

संबंधित समाचार