चीन की 7 कंपनियों ने दिया यूपी में 2500 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, कानपुर और आगरा में बनेंगे दो फुटवियर पार्क
अमृत विचार: उत्तर प्रदेश में चीन की नामचीन फुटवियर कंपनियां भी निवेश करेंगी। चर्म निर्यात परिषद (सीएलई) के प्रतिनिधियों और राज्य सरकार की तरफ से प्रमुख सचिव एमएसएमई, अवस्थापना व औद्योगिक विकास आलोक कुमार के छह दिवसीय चीन दौरे में सात कंपनियों ने करीब 2500 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है।
चीन से निवेश कानपुर और आगरा में प्रस्तावित दो फुटवियर पार्क के लिए है। इससे 10 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इस निवेश का रास्ता और सुगम करने के लिए भारत सरकार की वीजा नीति को लेकर अगले महीने बैठक प्रस्तावित है।
आलोक कुमार के नेतृत्व में सीएलई के चेयरमैन आरके जालान के साथ लेदर कारोबारियों ने चीन के फुजियांग प्रांत में 1532 एकड़ में फैली जिनजियांग इंटरनेशनल शूज एंड टेक्सटाइल सिटी का दौरा किया। यहां से टीम ने दक्षिण पूर्व एशिया के गुआंगजौ फुटवियर फेयर में हिस्सा लिया।
इन कंपियों से आएगा निवेश
नाइकी, प्यूमा, क्रॉक्स जैसे ब्रांड बनाने वाले ताइवान के एवरवान समूह ने यूपी की फुटवियर नीति को देख 1000 करोड़ निवेश की इच्छा जताई हैं। चीन में फुटवियर व सामग्री संघ के अध्यक्ष लुई सुइलोंग ने संपूर्ण फुटवियर ईको सिस्टम स्थापित करने का प्रस्ताव दिया।
