लखीमपुर खीरी: गैर पंजीकृत ई-स्टांप विक्रेता तहसील से होंगे बाहर...मारपीट के बाद अधिकारी सक्रिय
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। तहसील परिसर में किसानों, वादकारियों से मनमानी रकम वसूलने वाले गैर पंजीकृत ई स्टांप विक्रेता और व्यावसायिक गतिविधियों में लिप्त लोग तहसील परिसर से चिन्हित कर बाहर किए जाएंगे।
शनिवार को रजिस्ट्रार कानूनगो अजब सिंह के मानसिक विक्षिप्त पुत्र से मारपीट करने को लेकर एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार सुखवीर सिंह ने मंगलवार को तहसील परिसर में बैठने वाले गैर पंजीकृत ई स्टांप विक्रेताओं, व्यावसायिक कार्यों में लिप्त लोगों की जांच की। तीन लोगों को पकड़े जाने पर उन्हें तहसील से बाहर किया गया। पकड़े गए तीनों लोगों के माफी मांगने और भविष्य में तहसील परिसर में न बैठने की बात पर उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया। शनिवार को इन्हीं लोगों ने रजिस्टर कानूनगो अजब सिंह के मानसिक विक्षिप्त पुत्र से मारपीट की थी।
तहसील में बैठने वाले ई स्टांप विक्रेताओं, व्यावसायिक कार्य करने वाले पंजीकृत लोगों से बिजली का वैध कनेक्शन लेकर कार्य करने को निर्देशित किया है। एसडीएम ने बार संघ के अध्यक्ष और महामंत्री को भी पत्र लिखा है। सुरक्षा की दृष्टि से क्राइम इंस्पेक्टर रविंद्र पांडेय, नानक चौकी प्रभारी योगेश कुमार, उप निरीक्षक अरविंद मौर्य, जितेंद्र कुमार, महिला उप निरीक्षक बबिता, अपूर्वा शर्मा मौजूद रही।
एसडीएम गोला -विनोद कुमार गुप्ता तहसील परिसर में गैर पंजीकृत ई स्टांप विक्रेता, व्यावसायिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को अभियान चलाकर चिन्हित किया जाएगा। बिना वैध लाइसेंस के किसी को भी परिसर में इस प्रकार के कार्य नहीं करने दिए जाएंगे।
