महाराष्ट्र में IMD ने जारी किया अलर्ट, मुंबई समेत इन इलाकों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को मुंबई के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि शहर में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने 27 मई से दो जून तक मुंबई, कोंकण और गोवा के साथ-साथ मध्य महाराष्ट्र में गरज के बारिश और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी का अनुमान जताया है। कोंकण और घाट क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं। मुम्बई में आज तापमान 24 डिग्री से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। 

साथ ही, आर्द्रता का स्तर भी उच्च बने रहने और पूरे दिन बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने निवासियों को संभावित भारी बारिश, गरज के साथ छींटे और अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं को लेकर सतर्क किया है, क्योंकि जलभराव होने की आशंका है, जिससे लोगों के आवागमन में परेशानी बढ़ सकती है। 

दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले आने के बाद मुम्बई ने हाल ही में मई में 2021 के बाद से एक दिन में सबसे बारिश रिकॉर्ड गयी है, जिसमें कोलाबा में 117 साल पुराना बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। मौसम कार्यालय लगातार स्थितियों पर नजर रख रहा है।

ये भी पढ़े :  8 महीने की लंबी यात्रा के बाद ‘INSV तारिणी’ लौटेगा स्वदेश, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे स्वागत

संबंधित समाचार