लखीमपुर खीरी: बाइक और दो लाख की नकदी नहीं मिली तो निकाह से किया इंकार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। निकाह में दो लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी नहीं हुई तो दूल्हा पक्ष के लोगों ने निकाह करने से साफ इंकार कर दिया। इससे कन्या पक्ष के लोगों के होश उड़ गए। काफी मान मनौव्वल के बाद भी जब आरोपी पक्ष नहीं माना तो लड़की की मां ने थाना खीरी पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने होने वाले दूल्हे समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कस्बा खीरी टाउन निवासी एक महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री का निकाह लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी अब्दुल रहीम खान के साथ तय किया था। पुत्री की सगाई में 13 अक्टूबर को थी, जिसमें एक सोने की अंगूठी व 5000 रुपये उपहार स्वरूप दिए थे। ईद के बाद निकाह की तारीख तय हुई थी। उन्होंने जल्दी निकाह करने की बात कही तो होने वाले दूल्हे अब्दुल रहीम, उसकी मां गासिया व पिता, ननद मुस्कान, रेशमा  ने बाइक और दो लाख रुपये की नकदी की मांग रख दी। 

उन्होंने मांग पूरी करने से इंकार कर दिया। इस पर आरोपियों ने निकाह करने से मना कर दिया। निकाह के बारे में अपने सभी रिश्तेदारों को जानकारी भी दी जा चुकी है। निकाह कराने को लेकर दोनों पक्षों के मध्य कई बार मध्यस्थता कराकर बातचीत की गई, लेकिन आरोपी पक्ष तैयार नहीं हो रहा है। उन्होंने होने वाले दूल्हे समेत सभी आरोपियों के खिलाफ थाना खीरी पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार