वैष्णो देवी में लौटी रौनक, दर्शन के लिए बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की संख्या 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जम्मू। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में बसे देवस्थान श्री माता वैष्णो देवी भवन में तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने से आधार शिविर कटरा शहर में चहल-पहल लौट आई है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से वैष्णो देवी यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक गिरावट देखी गई थी। 

इस बीच श्राइन बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने लगी है। इस वृद्धि के साथ लगभग 18000 से 20000 तीर्थयात्री प्रतिदिन भवन के दर्शन के लिए कटरा पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों के लिए व्यापक व्यवस्था भी की है जिससे तीर्थयात्रा जोर पकड़ रही है और लगभग एक महीने के बाद यहां श्रद्धालुओ की संख्या 20000 तक पार कर गई है। 

पिछले महीने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कटरा में कारोबार काफी हद तक प्रभावित रहा हालांकि श्राइन बोर्ड और धार्मिक निकायों के साथ-साथ व्यापारी समुदाय को उम्मीद है कि देशभर के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के दौरान अब श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर 22 मई को तीर्थयात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आध्यात्मिक विकास केंद्र कटरा में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) का संचालन भी शुरू कर दिया है। 

आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा है कि यह अत्याधुनिक सुविधा 700 सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क का उपयोग करती है जो हावभाव, चेहरे की पहचान और पीटीजेड जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस हैं। यह सही निर्णय लेने और तीर्थ क्षेत्र में त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र के लिए सही मायनो में निगरानी की प्रक्रिया को और कुशल बनाती हैं। विशेष रूप से आईसीसीसी निगरानी प्रणाली, डेटा एनालिटिक्स और संचार नेटवर्क जैसी उन्नत तकनीकों का लाभ उठाकर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को और चाकचौबंद किया जा सकेगा। 

इससे पहले श्राइन बोर्ड ने देशभर से आने वाले तीर्थयात्रियों को मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचाने के लिए मुफ्त सुविधाओं की पेशकश भी की । तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए श्राइन बोर्ड ने कटरा से तीर्थयात्रियों को कई सुविधाएं मुफ्त प्रदान की हैं जिनमें मुफ्त आरती दर्शन और आवास शामिल हैं जबकि भवन के रास्ते में बाणगंगा और कटरा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न स्थानों पर भोजन काउंटर भी स्थापित किए गए। उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड ने भक्तों के लिए कटरा स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स में मुफ्त आवास सुविधा की भी घोषणा की है। 

इस बीच 15 मई के मध्य तक 155423 श्रद्धालुओं ने गुफा मंदिर का दौरा किया , हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की अवधि के दौरान 06 से 13 मई तक 45,430 तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में प्रार्थना की। इस वर्ष अप्रैल में नवरात्रों के दौरान 3.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों और अप्रैल के मध्य तक 25 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए।

ये भी पढ़े : अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उत्सव, 101 वैदिक मंत्रोच्चारण से संपन्न होगी राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, यहां जानें पूरा शेड्यूल

संबंधित समाचार