शाहजहांपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मदनापुर, अमृत विचार। मदनापुर-बुधवाना रोड पर मंगलवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। चाचा ने मदनापुर सीएचसी से जिला अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि भतीजे की जिला अस्पताल में बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
  
मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव बरुआ पेहना निवासी भानु सिंह (23) एवं उसका चाचा राधेश सिंह (50) तिलहर अस्पताल में भर्ती पत्नी ज्योति को लेने जा रहा था। मंगलवार रात लगभग नौ बजे बाइक बुधवाना-मदनापुर रोड पर सिकंदरपुर गांव के पास पहुंची, तभी मदनापुर की तरफ से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार राधेश सिंह एवं चालक भानु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों गंभीर घायलों को मदनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और परिजनों को सूचना दी। चाचा राधेश सिंह की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं बुधवार सुबह लगभग 10 भानु सिंह ने भी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राधेश सिंह की पत्नी सीमा देवी एवं चार बच्चे। जिनका रो रो कर बुरा हाल है। वहीं भानु सिंह की पत्नी ज्योति और मां सतनुमा रो रो कर भी बुरा हाल है। भानु सिंह दो भाइयों में सबसे बड़ा था।

संबंधित समाचार