लखीमपुर खीरी: तेज बहाव में बहे युवक का तीसरे दिन मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बांकेगंज, अमृत विचार। सीतापुर ब्रांच नहर में घटना के तीसरे दिन बुधवार की सुबह नहर में उतराता हुआ पंकज कुमार (35) का शव बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना मैलानी क्षेत्र के गांव अन्नापुर ग्रंट नंबर 11 निवासी पंकज कुमार (35) पुत्र जमुना प्रसाद सोमवार की सुबह अपने भाई मनोज के साथ गन्ने के खेत में खाद बोने गया था। खेत नहर के दूसरी ओर स्थित था। काम समाप्त करने के बाद जब दोनों भाई बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी पंकज ने मनोज से कहा कि वह नहर पार कर सीधे घर पहुंचेगा, जबकि मनोज दूसरी ओर से आए। पंकज जैसे ही नहर में उतरा, तेज बहाव के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में बह गया। मनोज ने यह दृश्य देखा तो तुरंत शोर मचाया और गांववालों को सूचना दी। कुछ ही देर में गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस, तहसील प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू भी करा दिया गया। दो दिनों तक पीएसी और एनडीआरएफ की टीमें उसकी खोज करती रहीं। बुधवार को तीसरे दिन नहर में उतरे। नहर का पानी कम हो जाने के कारण उसका शव घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद किया। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है। पंकज अपने पीछे माता पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। मैलानी एसओ निराला तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया था और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: CCTV में कैद हुई दबंगई...ढाबा कर्मचारी को पीट-पीटकर किया अधमरा

संबंधित समाचार