रामपुर : सिविल लाइन और शाहबाद सड़क हादसों में दो की मौत, चार घायल
चार लोग घायल कराया जा रहा अस्पताल में उपचार
रामपुर, अमृत विचार। सिविल लाइन और शाहबाद में हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए चार लोगों का अस्पताल में उपचार कराया गया। दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
मिलक क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी मनीष गोस्वामी 22 वर्षीय अपने दो ताऊ और एक साथी के साथ कार से बुधवार देर रात को बिलारी जाने के लिए निकले थे, लेकिन शाहबाद शुगर मिल के पास सामने से आ रहे डंपर ने कार में टक्कर मार दी। जिससे चार लोगों को घायल लोग गए। उसके बाद पुलिस ने चारों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में लाया गया। जहां मनीष गोस्वामी की हालत गंभीर होने पर उसको बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। तीनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा। दोपहर को शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। जहां सभी का रो रोकर बुरा हाल है।
मजदूर की सड़क हादसे में मौत
मंगलवार रात को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पटवाई थाना क्षेत्र निवासी सोनू उम्र 33 वर्षीय अपने दोस्त के साथ मूंढापांडे में स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे दोनों रोजाना की तरह मंगलवार शाम को बाइक से वापिस आ रहे थे कि कोसी पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने सोनू की बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों लोग सड़क पर आ गए। उसके बाद पुलिस भी आ गई। दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भेजा। जहां सोनू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक ने अपने पीछे तीन बेटियों को छोड़ा है। जिसमें सबसे बड़ी बेटी तीन साल की है।
ये भी पढ़ें - रामपुर: कोर्ट से आ रहे अधिवक्ता के साथ मारपीट...कपड़े तक फाड़ दिए
