Bareilly: अब ठेकेदार नईम शास्त्री की फर्म ब्लैक लिस्ट करने की सिफारिश...पुलिस ने भेजी रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सब्जी विक्रेता की मौत के मामले में आरोपी ठेकेदार जा चुका है जेल, अन्य साथियों की तलाश

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के ठेकेदार नईम शास्त्री को जेल भेजने के बाद पुलिस ने अब उसकी फर्म एनीजेनी सर्विसेट प्राइवेट लिमिटेड को काली सूची में शामिल कराने की सिफारिश की है। बारादरी पुलिस ने नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। उधर, पुलिस ठेकेदार के साथियों की तलाश भी कर रही है। नईम शास्त्री ने 2012 में फर्म का पंजीकरण कराया था। इसके बाद से वह नगर निगम को रोजाना 250 मजदूर और 40-45 टैक्टर-ट्रॉलियां मुहैया कराता है।

इन दिनों शहर में नालों की सफाई का काम चल रहा है। नवादा शेखान निवासी सब्जी विक्रेता सुनील प्रजापति 22 मई की दोपहर छांव में सो रहे थे उसी दौरान नाले से निकाली गई ट्रॉली भर सिल्ट पलट दी थी। इससे सिल्ट में दबकर सुनील की मौत हो गई। सुनील के पिता गिरवर सिंह ने बारादरी थाने में ठेकेदार नईम शास्त्री उर्फ नईमुद्दीन व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी ठेकेदार नईम शास्त्री को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। 

ठेकेदार ने हिरासत में हुई पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उसके लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का इंतजाम बबलू यादव, सुनील, हरिओम, महावीर, शीशपाल उर्फ बिट्टू करते हैं। पुलिस इनकी भी तलाश कर रही है। अभी तक यह साबित नहीं हो सका है कि जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली से सिल्ट पलटा गया, वह ट्रैक्टर कौन चला रहा था।

इस बीच पुलिस ने नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य को पत्र लिखकर नईम शास्त्री की फर्म को काली सूची में शामिल करने का अनुरोध किया है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि सब्जी विक्रेता की मौत के मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। फर्म को काली सूची में डालने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा गया है।

 

संबंधित समाचार