पीलीभीत: प्रताड़ना से तंग आकर दंपति ने पीया जहर...वीडियो वायरल होने से मची खलबली 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक दंपति का जहर पीते हुए वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गई है। जहर पीते हुए दंपति क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और ठेकेदार पर प्रताड़ित करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। दंपति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
 
मामला गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासनक अमले में भी खलबली मच गई। वायरल वीडियो में पति का कहना है कि उसने बीते दिनो खबर के माध्यम से भ्रष्टाचार उजागर किया तो उसके खिलाफ ठेकेदार की ओर से बरखेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गई। इसके बाद एक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अफसर और ठेकेदार के द्वारा लगातार तरह तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है।

प्रशासनिक अफसर पर पत्नी से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया गया। इसके अलावा पूरे मामले में बरखेड़ा पुलिस की भूमिका पर भी कई आरोप लगाए गए हैं।   फिलहाल दंपति का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कराने की बात जिम्मेदारों की ओर से कही जा रही है।

 

संबंधित समाचार