बदायूं: भ्रष्टचार के आरोप में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक निलंबित...मुख्यालय से हुए संबद्ध

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। रोडवेज निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह को चालक परिचालकों से अवैध धन उगाही के आरोप और डिपो का संचालन करने में विफल रहने पर प्रबंधन निदेशक ने निलंबित कर दिया। उन्हें लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। 

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दौरान से ही अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता बरती जा रही थी। डिपो का संचालन भी ठीक से नहीं किया जा रहा था। जिसके चलते डिपो का हर माह घाटा हो रहा था। साथ ही उन पर चालक और परिचालकों से अवैध धन उगाही के आरोप लगाते हुए शासन स्तर पर शिकायतें हो रही थी। एआरएम के द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर प्रबंधन निदेशक द्वारा कई बार चेतावनी दी गई थी। 

साथ ही जवाब भी तलब किया था। लेकिन उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो सका। मुख्यालय द्वारा आदेशों का पालन न किए जाने और धन उगाही के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधक निदेशक ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। उन्हें लखनऊ मुख्यालय से संबंद्ध किया गया है।

संबंधित समाचार