खाद विक्रेता से ऑनलाइन 12.97 लाख की ठगी, एलआईसी एजेंट बनकर अज्ञात ठग ने फंसाया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Fertilizer seller cheated : घुंघटेर थाना क्षेत्र में एक खाद विक्रेता आनलाइन ठगी का शिकार हो गया। अज्ञात ने खुद को बीमा एजेंट बताकर योजना में अधिक लाभ का झांसा दिया और अलग अलग तारीखों में 12.97 लाख रुपये ठग लिए। मामले की रिपोर्ट साइबर थाना में दर्ज कराई गई है। 

ग्राम बेहटा निवासी देवेन्द्र कुमार 42 ने साइबर थाना में दी गई तहरीर में बताया कि घटना की शुरुआत 19 फरवरी 2024 को एक फोन कॉल से हुई। कॉल करने वाले ने खुद को एलआईसी एजेंट बताते हुए नए मोबाइल से संपर्क किया और उन्हें लाभकारी बीमा योजनाओं के बारे में बहलाया। धीरे-धीरे कई बार में, पीड़ित ने अलग-अलग माध्यमों जैसे गूगल पे, फोन पे और स्कैनर के जरिए 12.97 लाख रुपये भेज दिए।

21 फरवरी 2025 को आरोपित ने पीड़ित को एचडीएफसी बैंक का एक चेक 35 लाख रुपये का भेजा, लेकिन कुछ सेकेंड बाद ही वह चेक व्हाट्सएप से हटा लिया गया। जब देवेन्द्र कुमार ने फोन पर संपर्क किया, तो उसे आश्वासन दिया गया कि जल्द ही धनराशि उनके खाते में भेज दी जाएगी लेकिन चार महीने बीतने के बावजूद कोई भी भुगतान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, पीड़ित द्वारा सभी लेनदेन के स्क्रीनशॉट्स और दस्तावेज संलग्न करते हुए पुलिस अधीक्षक को एक विस्तृत प्रार्थना पत्र सौंपा गया है। देवेन्द्र कुमार का कहना है कि इस ठगी से उनका पूरा व्यापार और जीवन की पूंजी खत्म हो गई है। अब उनका परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और वह मानसिक तनाव में हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिकायत दर्ज की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:- अशोक अग्रवाल हत्याकांड : पूर्व महापौर ने सर्राफा कारोबारी के परिवार को दिया 2.40 लाख का चेक

संबंधित समाचार