बाराबंकी : पति अचानक गायब, ससुराल पक्ष पर अपहरण का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

In-laws accused of kidnapping: थाना कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने अपने पति की रहस्यमयी गुमशुदगी को लेकर ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कारण चला आ रहा जमीन विवाद बताया जा रहा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

ग्राम पीरानगर के रहने वाले अवनीश कुमार की पत्नी दिव्या वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2024 में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद तक सब ठीक चला लेकिन धीरे-धीरे पति अवनीश मानसिक तनाव में रहने लगे। पूछने पर भी उन्होंने कोई कारण नहीं बताया। दिव्या ने आरोप लगाया कि उसकी जेठानी पिंकी पहले से ही ससुर मंशाराम पर जमीन लिखवाने का दबाव बना रही थी और इसी बात को लेकर जेठ व जेठानी ने कई बार मारपीट भी की थी। 10 अप्रैल को जेठानी ने उसे अपने मायके रमुवापुर भेज दिया था। 25 अप्रैल को वह ससुराल लौटी तो देखा कि पिंकी के पिता लगातार घर आ-जा रहे हैं।

इसी बीच 4 मई की शाम को पति अवनीश अचानक लापता हो गए। परिजन द्वारा पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन दिव्या का आरोप है कि ससुराल पक्ष इस मामले में कोई सहयोग नहीं कर रहा और पति को खोजने का कोई प्रयास नहीं कर रहा है। दिव्या ने शक जाहिर किया कि उसके जेठ अनुराग उर्फ गोविन्द, जेठानी पिंकी, उसके पिता रामसेवक व भाई ललित कुमार ने मिलकर उसके पति को गायब करवा दिया है या कहीं छिपा दिया है। गुमशुदगी के बाद दिव्या मानसिक सदमे में आ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिव्या वर्मा की दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सरसों चुराते पकड़ा गया चोर, ग्रामीणों ने रस्सी से बांधा

घर के बरामदे में रखी सरसों की बोरी चुरा कर ले जा रहा चोर पिता पुत्र के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों के एकत्र होते ही चोर को रस्सी से बांध दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस सीतापुर निवासी संदिग्ध को पकड़ कर कोतवाली ले गई। जहां रिपोर्ट दर्ज कर चोर को जेल भेज दिया गया। 

जानकारी के अनुसार घुंघटेर कोतवाली क्षेत्र में खण्डसारा गांव के रहने वाले महेंद्र पुत्र मनोहर के घर के बरामदे में सरसों की बोरी रखी हुई थी। गुरुवार को देर रात अज्ञात चोर बोरी उठाकर अपने साथ ले जा रहा था, तभी बरामदे में सो रहे महेंद्र ने पिता और भाई के साथ मिलकर रंगे हाथों चोर को पकड़ लिया। शोर सुनकर देखते ही देखते आस पड़ोस के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने चोर को रस्सी से बांध दिया।

इस बीच ग्रामीणों ने सवाल जवाब किए तो चोर ने अपना नाम विकास निवासी ग्राम गोड़ैचा थाना सदरपुर जिला सीतापुर बताया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस चोर को अपने साथ कोतवाली ले गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा चोर पकड़ा गया है। महेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोर काे जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें:-Demonstration in Amethi : हत्या का मुकदमा दर्ज न होने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, चार थानों की फोर्स मौजूद

संबंधित समाचार