Demonstration in Amethi : हत्या का मुकदमा दर्ज न होने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, चार थानों की फोर्स मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर किया प्रदर्शन, सड़क जामकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

Demonstration in Amethi : थाना क्षेत्र के पूरे कूटी हरखुमऊ गांव के 19 वर्षीय युवक अतुल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद शुक्रवार को गांव में तनाव का माहौल बन गया। कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर उन्नाव जिले के सेमरा गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बुधवार को अतुल का शव मिलने के बाद, शुक्रवार को जैसे ही शव गांव पहुंचा, ग्रामीणों और परिजनों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि अतुल की हत्या की गई है और जो कि नामजद  युवक पर शक जताते हुए नामजद तहरीर दी गई है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।  आक्रोशित ग्रामीणों ने शुकुलबाजार थाने के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी।

प्रदर्शनकारियों की बढ़ती संख्या और आक्रोश को देखते हुए मौके पर सीओ मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह सहित चार थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। प्रदर्शनकारी मुकदमा दर्ज कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था और पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिशें की जा रही थीं।

यह भी पढ़ें:- खाद विक्रेता से ऑनलाइन 12.97 लाख की ठगी, एलआईसी एजेंट बनकर अज्ञात ठग ने फंसाया

संबंधित समाचार