लखीमपुर खीरी : मंगलवार को दुधवा तो बुधवार को किशनपुर सेंचुरी पर्यटकों के लिए रहेगा बंद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गुरुवार को कतर्नियाघाट में रहेगा साप्ताहिक अवकाश

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। दुधवा नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। मंगलवार को दुधवा नेशनल पार्क में जंगल सफारी बंद रहेगी। बुधवार को किशनपुर सेंचुरी व गुरुवार को कतर्नियाघाट में अवकाश रहेगा। इन दिनों में पर्यटक जंगल का भ्रमण नहीं कर सकेंगे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुराधा वेमुरी ने यह आदेश जारी कर दिया है।

हर साल दुधवा के दुर्लभ वन्यजीवों के दीदार करने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी आते हैैं। अब तक दुधवा राष्ट्रीय उद्यान सैलानियों के लिए मंगलवार को बंद रहता था, लेकिन अब किशनपुर सेंचुरी और कतर्नियाघाट में भी अवकाश रहेगा। यदि कोई पर्यटक आ जाएगा तो उसे रहने की सुविधा मिल सकती है। अब किशनपुर सेंचुरी और कतर्नियाघाट में भी साप्ताहिक अवकाश घोषित कर दिया है। किशनपुर सेंचुरी में प्रत्येक बुधवार को और कतर्नियाघाट में गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया है। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरे दुधवा टाइगर रिजर्व में सप्ताहांत को बंदी से मुक्त रखा गया है ताकि पर्यटक अपनी छुट्टियों में भ्रमण का आनंद ले सकें। उपनिदेशक रंगाराजू टी ने बताया कि दुधवा में मंगलवार को पहले से ही साप्ताहिक अवकाश चल रहा था। अब किशनपुर सेंचुरी व कतर्नियाघाट में भी इसे लागू कर दिया गया है। साप्ताहिक अवकाश होने से भ्रमण कार्य में लगे वाहन चालकों व गाइडों तथा वन कर्मियों को थोड़ा आराम मिल सकेगा और हाथियों को भी इससे राहत मिलेगी। इसके साथ वन्यजीव भी एक दिन सुकून से रह सकेंगे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : मछली पकड़ने गए व्यक्ति की सुतिया नाले में डूबकर मौत

संबंधित समाचार