बिजनौर : वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर पकड़ा गुलदार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बिजनौर, अमृत विचार। जनपद बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र में गुलदार आखिरकार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार आए दिन छुट्टा पशुओं को अपना निवाला बना रहा था और ग्रामीणों में दहशत का माहौल था।

वन विभाग ने चार दिन पहले ग्राम शहजादपुर में बंद पड़े एक ईंट भट्ठे के निकट पिंजरा लगाया था। शुक्रवार की रात किसी समय गुलदार पिंजरे में फंस गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को वीके अफजलगढ़ को दी। वन दरोगा सुनील कुमार राजौरा अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुंचे और गुलदार को ले गए। उन्होंने बताया कि गुलदार नर है और उसकी उम्र लगभग चार वर्ष है। गुलदार के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे अधिकारियों के आदेश पर उनके बताए स्थान पर छोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें - बिजनौर : दुर्घटनाओं में दो की मौत, दो युवक घायल

 

संबंधित समाचार