बिजनौर : दुर्घटनाओं में दो की मौत, दो युवक घायल
बिजनौर, अमृत विचार। हल्दौर में साइकिल एवं मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर में एक की ग्रामीण मौत, जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल। जबकि नगीना में कार व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार सब्जी व्यापारी की मौत हो गई।
मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे नूरपुर बिजनौर हाईवे पर हल्दौर के अटटे वाले बाबा के मंदिर के सामने साइकिल पर सवार छोटे सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम फरीदपुर सदीरन की साइकिल में मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार छोटे सिंह हवा में उछल कर सड़क पर गिर गया। जबकि बाइक पर सवार आयान पुत्र शमीम व साकिब पुत्र साकिर निवासी रामपुर बकली थाना कोतवाली शहर बिजनौर भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों ने छोटे सिंह को मृत घोषित कर दिया।
जबकि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम गौसपुर निवासी सुरेश कुमार सब्जी व्यापारी (60) पुत्र हरकेश कुमार मंगलवार की सुबह मंडी से सब्जी खरीद कर बाइक से घर ले जा रहा था। सहकारी कताई मिल के पास कोतवाली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार की टक्कर सुरेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। कार चालक ने ही 112 पुलिस को सूचना दी। सीएचसी प्रभारी ने घायल सुरेश को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें - बिजनौर: गुलदार के हमले में नहीं गई थी जान...कमलजीत सिंह की हुई थी हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
