कासगंज:  खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर मे लगी आग...तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय निवासियों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर हालत के चलते अलीगढ़ रेफर कर दिया।

कोतवाली क्षेत्र के सोरो गेट स्थित चामुंडा मंदिर के सामने नवाब मोहल्ला गली खाई वाली में हुस्नबानो (45 वर्ष), पत्नी फारूक घर मे खाना बना रही थीं। तभी सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर हुस्नबानो, उनका बेटा साहिल (16 वर्ष) और भतीजा हमजा (10 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय निवासियों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया।

परिजनों के मुताबिक आग लगने से घर में रखा लगभग 40 से 50 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर सदर क्षेत्राधिकारी आंचल चौहान एवं थाना पुलिस ने पहुंचकर निरीक्षण किया और जिला अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना।

संबंधित समाचार