Attempt to kill woman : पिटाई के बाद विवाहिता को फंदे से लटकाने का प्रयास 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 Barabanki Crime News : ससुराल में कार व नकदी की मांग को लेकर प्रताड़ित की जा रही विवाहिता को पीट कर फांसी से लटकाने की कोशिश की गई। आरोप है कि चौकी पुलिस ससुराल के दबाव में आकर पीड़िता की सुनवाई नहीं कर रही। एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। 

सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम छत्रपाल मजरे दुलहीपुर की रहने वाली प्रियंका रावत पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह 20 अप्रैल 2024 को अमित कुमार निवासी ग्राम गदिया थाना कोतवाली नगर के साथ हुआ था। प्रियंका का कहना है कि विवाह के समय उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया। इसके बावजूद पति अमित कुमार, सास पदमा, देवर सुमित और अभय, ननद ममता, रेनू, और लक्ष्मी लगातार कार और एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे।

बताया कि 19 अप्रैल को उसे बेरहमी से पीटकर अशोभनीय व्यवहार किया गया। उसने कोतवाली नगर पुलिस को तहरीर दी थी, जिस पर समझौता कराकर मामला शांत करा दिया गया। आरोप है कि 27 मईकी रात सभी ससुरालीजनों ने मिलकर उसे पीटा और फांसी पर लटकाकर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह बचने पर उसका शोर सुनकर मोहल्ले वालों ने मायका पक्ष को सूचना दी। मौके पर 112 नंबर की पुलिस तो पहुंची, परंतु चौकी गदिया पुलिस ने मेडिकल कराया, न ही एफआईआर दर्ज की। आरोप यह भी कि विपक्षी सुमित के राजनीतिक प्रभाव के चलते पुलिस कार्यवाही से बच रही है।

गैंग बनाकर बिल्डर से 99 लाख की जालसाजी 

शहर में एक बिल्डर से 99 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। 93 एकड़ जमीन का स्वामित्व दिखाते हुए रुपये ले लिए गए लेकिन जांच में जमीन पर कब्जा अन्य का हुआ मिला। बिल्डर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। 

पूर्वांचल बिल्डर्स एंड इन्फ्राडेवलपर्स के प्रोपराइटर राजकुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि नवाबगंज तहसील क्षेत्र में स्थित 93 एकड़ भूमि को फर्जी मालिकाना दावा करते हुए अतीक राइन नामक व्यक्ति और उसके सहयोगियों सहाबुद्दीन, अजीत राय सहित अन्य लोगों ने उन्हें धोखे से फंसाया। जमीन का नोटरी एग्रीमेंट, रजिस्ट्री के जरिए 99.20 लाख रुपये की ठगी की गई।

यह भी बताया कि संबंधित भूमि पर कब्जा वास्तविक काश्तकारों का है और अतीक राइन की कोई वैध स्वामित्व स्थिति नहीं है। शिकायतकर्ता ने खुलासा किया कि अतीक राइन ने उन्हें कई बार झूठे वादों में उलझाकर रजिस्ट्री के स्टाम्प भी खरीदवाए, जिसका उपयोग तक नहीं हुआ। बाद में राजकुमार सिंह को कथित रूप से असली मालिकों से मिलवाया गया, और दोबारा उनसे पैसे लेकर रजिस्ट्री कराई गई लेकिन भूमि पर कब्जा आज तक नहीं मिला।

अतीक राइन द्वारा दिए गए एक समझौता पत्र में स्वयं स्वीकार किया गया है कि उन्होंने राजकुमार से 85.20 लाख रुपये लिए हैं और वापसी की बात कही है। शिकायतकर्ता ने जब अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें धमकी दी गई कि अगर कहीं शिकायत की, तो जान से मार दिया जाएगा। राजकुमार सिंह ने अब पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने, गिरोह का भंडाफोड़ करने तथा उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें:- Barabanki News : दो किशोरियां लापता, अपहरण की आशंका पर प्राथमिकी दर्ज

संबंधित समाचार