Barabanki News : दो किशोरियां लापता, अपहरण की आशंका पर प्राथमिकी दर्ज
Two teenage girls missing in Barabanki : किशोरियों के लापता होने की दो अलग-अलग घटनाओं से परिजन दहशत में हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
पहली घटना थाना जैदपुर क्षेत्र के एक गांव की है। जहां रहने वाले एक युवक की 16 वर्षीय बहन 20 मई को दोपहर करीब 12 बजे घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने लोकलाज के कारण तत्काल पुलिस को सूचना नहीं दी, लेकिन कुछ संदिग्ध मोबाइल कॉल्स के आने के बाद मामला और अधिक गहरा गया। परिजनों के अनुसार, एक महिला द्वारा मोबाइल नंबर से कॉल कर खुद को आरती बताते हुए दावा किया गया कि किशोरी उसके पास है और वह जानकीपुरम लखनऊ में है।
जब युवक उसी दिन लखनऊ पहुँचा और संपर्क करना चाहा, तो कॉल रिसीव नहीं की गई। इसके तीन दिन बाद एक अन्य नंबर से युवक की चाची को कॉल आई, जिसमें एक युवक ने खुद को अभय बताते हुए कहा कि वह किशोरी से बात करता था, लेकिन अब वह उसके पास नहीं है। परिजनों को शक है कि आरोपियों ने ने साजिश के तहत किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा किया है। जैदपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के बड़ेल प्रदर्शनी मेला की है, जहां 29 मई की रात मेला देखने गई एक गांव के रहने वाले व्यक्ति की 20 वर्षीय पुत्री लापता हो गई। पिता ने आरोप लगाया है कि एब्लाक पुत्र इसराईल उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, और इस कार्य में बल्लम पुत्र रईस, वसीक पुत्र निसारू और आकिब पुत्र शमीम अहमद ने उसकी मदद की। परिजनों द्वारा की गई खोजबीन के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका है। कोतवाली नगर पुलिस ने तहरीर पर अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है
यह भी पढ़ें:- सीडीएस की टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने तत्काल संसद सत्र बुलाने पर दिया जोर
