अमरोहा: 50 से अधिक अपराधियों का कराया सत्यापन, दी हिदायत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अमरोहा, अमृत विचार। पुलिस ने एक विशेष अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में डकैती, लूट, चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस, गोवध आदि संगीन अपराधों में संलिप्त 50 से अधिक अपराधियों को बुलाकर सत्यापन कराया। अपराधिक रिकार्ड का परीक्षण कर हिदायत दी।

रविवार को एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने लूट, चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस, गोवध आदि संगीन अपराधों में संलिप्त 50 से अधिक अपराधियों को कोतवाली बुलाया। इस दौरान सभी अपराधियों का नाम, पता, फोटो, आपराधिक इतिहास आदि का विवरण संकलित कर रोजर तैयार किया गया।

उनके अपराधिक रिकार्ड का परीक्षण किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अपराधियों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि भविष्य में वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए गए, तो कठोरतम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखना तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है।

संबंधित समाचार