Bareilly: लंदन की महिला ने प्यार का दिखावा कर युवक से ठगे 1.12 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ठगी में शामिल महिला के साथी ने खुद को सीआईएसएफ का जवान बताया

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के युवक से लंदन की रहने वाली महिला ने प्यार का दिखावा कर 1.12 लाख रुपये का चूना लगा दिया। ठगी करने वाली महिला ने खुद को एख कंपनी का सीईओ बताया था। आरोप है कि महिला के इस काम में उसके एक साथी ने खुद को सीआईएसएफ का जवान बताते हुए सहयोग किया। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर पुलिस ने दोनों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के सोनिया पोल्ट्री फार्म गली निवासी कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि एक महीने पहले फेसबुक पर लंदन निवासी ओलिविया जेम्स नाम की महिला से जान-पहचान हुई। ओलिविया ने खुद को लंदन की एक कंपनी की सीईओ बताया और दोनों के बीच व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू हो गई। आरोप है कि ओलिविया ने बताया कि वह दिल्ली आ रही है और उससे मिलना चाहती है। जब कौशलेन्द्र ने दिल्ली आने से इनकार किया तो ओलिविया ने जोर दिया। इसके थोड़ी देर बाद कौशलेन्द्र के पास एक और कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को नई दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ का जवान बताया। उसने कहा कि ओलिविया आपकी दोस्त है और उसे भारत में रुपये की जरूरत है। उसके पास विदेशी मुद्रा है, जो वह बरेली आकर लौटा देगी।

झांसे में आए कौशलेन्द्र ने गूगल पे पर 69,500 और फोन पे पर 42,500 ट्रांसफर कर दिए। कुल 1.12 लाख भेजने के बाद जवान ने फिर 99,900 की मांग की, तब जाकर कौशलेन्द्र को ठगी का अहसास हुआ और उसने आगे रुपये देने से इनकार कर दिया। जब कौशलेन्द्र ने ओलिविया को व्हाट्सएप किया तो कोई जवाब नहीं मिला। फोन किया तो भी कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। इसके बाद युवक ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

संबंधित समाचार