कानपुर : चकेरी हाईवे पर मवेशी लदे आठ वाहन पकड़े, 12 आरोपी गिरफ्तार  

एसीपी ने पुलिस बल के साथ रविवार सुबह चलाया चेकिंग अभियान

कानपुर : चकेरी हाईवे पर मवेशी लदे आठ वाहन पकड़े, 12 आरोपी गिरफ्तार  

कानपुर : स्लाटर हाउस जा रहे 300 से अधिक मवेशियों को चकेरी एसीपी ने चेकिंग अभियान चलाकर मुक्त कराया। पुलिस ने मवेशियों से लदे आठ वाहनों को पकड़ा और मवेशी तस्करों पर कार्रवाई का डंडा चलाया। गिरोह के 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चकेरी में छह और महाराजपुर में मवेशियों के लदे दो वाहन पकड़े गए। पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चालकों व परिचालकों से पूछताछ की जा रही है। 

वाहनों में मवेशियों को लादकर उन्नाव स्थित स्लाटर हाउस पहुंचाने की गतिविधियां मवेशी तस्करों ने फिर शुरू कर दी हैं। इसकी भनक लगते ही चकेरी एसीपी एसएस रामटेके ने रविवार तड़के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एसीपी ने बताया कि रविवार सुबह हाईवे पर मवेशियों से लदे आठ वाहनों को पकड़ा गया। जिसमें चकेरी में रामादेवी चौराहा पर छह वाहनों में लदे मवेशियों को मुक्त कराया गया।

सभी वाहनों में मवेशियों को ठूंसकर लादा गया था। आठ वाहनों में कुल 300 से ज्यादा मवेशी लदे मिले हैं। जिनका मेडिकल कराकर महाराजपुर स्थित जाना गौशाला में भेजा गया है। एसीपी ने बताया कि अभियान में एक दर्जन चालकों व परिचालकों को भी हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। वाहन सरसौल समेत मध्य प्रदेश के सतना, कौशांबी व आसपास के जिलों से आ रहे थे। इन वाहनों को उन्नाव की तरफ ले जाया जा रहा था। पशु तस्करी के पीछे कौन सिंडिकेट है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। कहां से और कैसे इतने मवेशी गिरोह को मिल रहे हैं, यह भी पता कराया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें:- पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, बारिश की वजह से मुकाबले में देरी