पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, बारिश की वजह से मुकाबले में देरी
अहमदाबाद। पंजाब किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के दूसरे क्वालीफायर में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। आज अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बारिश की वजह से मैच अभी शुरू नहीं हुआ है।
टॉस के बाद श्रेयस ने कहा कि बादल छाए रहने के कारण पिच को कवर किया गया था। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है, आज के मैच में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि बादल छाए रहने की परिस्थिति को देखते हुए वह भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के लिए कुल मिलाकर यह एक अच्छी पिच लग रही है। उन्होंने कहा कि आज मैच में ग्लीसन उनकी जगह रीस टॉपली खेल रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
मुंबई इंडियंस (एकादश): रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राज बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और रीस टॉपली।
पंजाब किंग्स (एकादश): प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टॉयनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, विजयकुमार वैशक, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
