नव नियुक्त डीजीपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आभार जताया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने कार्यभार संभालने के ठीक एक दिन बाद रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के बाद, सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर डीजीपी के आधिकारिक हैंडल ने दोनों की एक तस्वीर साझा की।

तस्वीर के साथ लिखा है, “आज माननीय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी से उनके सरकारी आवास, 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ पर भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।” इसमें कहा गया है, “उत्तर प्रदेश पुलिस का नेतृत्व करने का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।”

उन्होंने पोस्ट में कहा, “ उनके (योगी) मार्गदर्शन और आशीर्वाद से मैं राज्य सरकार की प्राथमिकताओं-अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’, महिला सुरक्षा, नागरिक केंद्रित पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था की उत्कृष्टता को पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।” भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1991 बैच के अधिकारी कृष्ण ने शनिवार को उप्र पुलिस मुख्यालय में अपने पूर्ववर्ती प्रशांत कुमार से औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें :- Jhansi accident : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

संबंधित समाचार