रामपुर: नगर पंचायत के बाहर कूड़ेदान में फेंके भगवान श्रीराम और शहर विधायक के फोटो

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मसवासी, अमृत विचार। बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अर्जुन कुमार गुप्ता ने जिला अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को ट्वीट कर शिकायत की है। कहा गया कि नगर पंचायत कार्यालय के बाहर कूड़ेदान में भगवान श्रीराम और  शहर विधायक आकाश सक्सेना के फोटो कूड़ेदान में फेंक दिए गए हैं। जिसमें नगर पंचायत कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध है।

रविवार को बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अर्जुन कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी समेत अन्य अफसर को ट्वीट पर शिकायत की है कि नगर पंचायत के कूड़ेदान में भगवान श्रीराम और शहर विधायक आकाश सक्सेना के फोटो फेंक दिए हैं। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मामले में नगर पंचायत के कुछ कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है अगर वह मौके पर जाकर शिकायत करते तो उन पर चोरी का आरोप लग जाते इसलिए वह नगर पंचायत कार्यालय नहीं पहुंचे। 

कूड़ेदान में फोटो फेंककर भगवान श्रीराम का अपमान किया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया की कूड़ेदान से फोटो अभी तक नहीं निकाला गया है। शहर विधायक आकाश सक्सेना का फोटो भी कूड़ेदान में ही पड़ा हुआ है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से नगर पंचायत कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

संबंधित समाचार