International Yoga Day : राजभवन में शुरू हुआ योगाभ्यास, 21 जून तक चलेगा यह कार्यक्रम
लखनऊ, अमृत विचार। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शनिवार को राजभवन में योगाभ्यास कार्यक्रम शुरू हुआ। योगाचार्यों के निर्देशन में लोगों ने योगाभ्यास किया। यह कार्यक्रम 21 जून तक चलेगा। राजभवन के अधिकारियों ने बताया कि योगाभ्यास सत्र प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 20 जून 2025 तक राजभवन के लॉन में आयोजित किया जाएगा। लगभग एक हजार प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षित योगाचार्यों के निर्देशन में संयुक्त रूप से योगासन, प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास किया। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है।
आज के सत्र में लगभग एक हजार प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन प्रतिभागियों में विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में योगप्रेमी नागरिक शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि यह योग सत्र इसी सत्र से 20 जून तक प्रतिदिन आयोजित होगा। इसके बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजभवन परिसर में एक भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़े : यूपी का मौसम : आज पड़ सकती है भीषण गर्मी, बादलों की आवाजाही रहेगी जारी
