छत और रोज़गार दोनों बर्बाद.. डबल इंजन की सरकार में गरीबों का जीना मुश्किल, आप अध्यक्ष सौरभ ने कहा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आने के बाद राजधानी के गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है। दिल्ली आप के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को ‘एक्स’ कर कहा, भाजपा की सरकार आते ही दिल्ली में गरीबों का जीना मुहाल हो गया है। भाजपा की सरकार गरीब आदमी की छत और रोज़गार दोनों को बर्बाद करके उन्हें भीख मांगने पर मजबूर कर देगी।'

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नया रोज़गार दिया नहीं, मकान दिये नहीं, जो हैं, उन्हें भी छीना जा रहा है। आप नेता ने कहा, “ आज भाजपा की सरकार वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में बुलडोजर से गरीबों की छत उजाड़ने पहुंची है। कल मद्रासी कैम्प में करीब 800 झुग्गियां उजाड़ दी गयीं। 

ये भी पढ़े : Kubera में धनुष की एक्टिंग के मुरीद हुए शेखर कम्मुला, कहा- National Awards तो पक्का

संबंधित समाचार