मुरादाबाद: तेज रफ्तार कार की टक्कर से आईएफटीएम के छात्र की मौत...दूसरा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार आइएफटीएम के छात्रों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों छात्र हवा में उछलकर पुल से सर्विस रोड पर जा गिरे। हादसे को अंजाम देने वाला चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां रामपुर निवासी छात्र विपिन को चिकित्यकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बरेली निवासी घायल करन को उपचार के लिए भर्ती कर लिया। दोनों छात्र आइएफटीएम विश्व विद्यालय में बीएससी फाइनल इयर की पढ़ाई कर रहे हैं।

जनपद बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गुरगांव मुस्तकिल निवासी करन और रामपुर के थाना शाहबाद क्षेत्र के नईमगंज निवासी विपिन आइएफटीएम विश्व विद्यालय में बीएससी फाइनल इयर के छात्र हैं। बताया गया कि आज दोपहर संस्थान से करन और विपिन बाइक से घर जाने के लिए निकले थे। जैसे ही बाइक सवार छात्र पाकबड़ा में टेम्पो स्टैंड ब्रिज के पास पहुंचे तभी दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि विपिन और करन हवा में उछलने के बाद ब्रिज से नीचे सर्विस रोड पर आकर गिरे। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। 

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों घायल को दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने विपिन को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल करन का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने भिजवाया। जानकारी के बाद दोनों के परिजन पहुंच गए। पुलिस ने मृतक छात्र के भाई सुमित यादव की शिकायती पत्र के आधार अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पाकबड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कार चालक का पता लगाया जा रहा है।

संबंधित समाचार