प्रभास की The Raja Saheb का इंतजार जल्द होगा खत्म, सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार प्रभास की फिल्म द राजा साहब 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। द राजा साहब के मेकर्स ने इसकी भव्य थिएट्रिकल रिलीज़ की तारीख 05 दिसंबर फाइनल कर दी है। इस फिल्म का टीज़र 16 जून को रिलीज़ होने वाला है। एक नए अंदाज़ में नजर आने वाले प्रभास द राजा साहब में लीड रोल निभा रहे है। यह उनका पहला पूरा हॉरर एंटरटेनर है। यह एक बोल्ड कदम है, जो उनकी लगातार बदलती एक्टिंग जर्नी और बेखौफ स्टोरीटेलिंग को दिखाता है। 

मारुथी के निर्देशन में बनी द राजा साहब एक डरावनी लेकिन जबरदस्त एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म होने का वादा करती है। पीपुल मीडिया फैक्ट्री के सहयोग से बनी फिल्म द राजा साहब एक शानदार विज़ुअल ट्रीट है, जिसे भव्य स्केल पर और बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यूज़ के साथ तैयार किया गया है। 

फिल्म के निर्माता टी.जी. विश्व प्रसाद हैं। सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे हैं कार्तिक पलानी, और थमन एस दे रहे हैं एक धमाकेदार और ज़बरदस्त म्यूज़िक स्कोर, जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार है। इस फिल्म की कास्ट में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और ऋद्धि कुमार शामिल हैं। 

ये भी पढ़े : Umrao Jaan : रेखा की क्लासिक फिल्म का 4K प्रीमियर, इस तारीख को होगी PVR Inox में रिलीज

संबंधित समाचार