रामपुर: डंपर और कैंटर की जोरदार भिड़त में चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। डंपर और कैंटर की आमने-सामने से भिड़त हो गई। जिसमें कैंटर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिला जौनपुर के थाना महाराजगंज के सैनपुर खुर्द निवासी  देव आनंद 28 कैंटर चालक है। वह 12 बजे कैंटर  रुद्रपुर से लेकर रामपुर की ओर आ रहा था कि सामने से चाकू चौक की ओर से आ रहे डंपर चालक ने कैंटर में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक मौका पाकर फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां परिजन भी रामपुर के लिए रवाना हो गए है।

पीआरडी के ब्लॉक कमांडर समेत पांच घायल 
पीआरडी के ब्लॉक कमांडर श्रीपाल सिंह अपने दो होमगार्ड साथियों राजीव कुमार व कुंवर पाल के साथ थाना सैफनी से ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे। लौटते समय शाहाबाद बिलारी मार्ग पर उनकी बाइक ढकिया चौकी क्षेत्र के ग्राम गहनी निवासी दीपक की बाइक से  टक्कर हो गई। टक्कर में दीपक की बाइक पर सवार विपिन शर्मा भी घायल हो गए। 

सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल  के लिए रेफर कर दिया। पीआरडी ब्लॉक कमांडर श्रीपाल सिंह तथा होमगार्ड राजीव कुमार की टांगों में फ्रैक्चर है। वही जानकारी के अनुसार दूसरी बाइक पर सवार एक व्यक्ति की भी टांग में फ्रैक्चर है।

संबंधित समाचार