अमरोहा : भतीजों के मुंडन संस्कार में युवक की गंगा में डूबकर मौत
गजरौला, अमृत विचार। भतीजों के मुंडन संस्कार में शामिल होने आए युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गई।
आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव भीमे निवासी अरविंद के दो पुत्रों आरव व अभी का सोमवार को मुंडन संस्कार था। परिजन हंसी खुशी से रिश्तेदारों को साथ लेकर गंगा तट पर मुंडन कराने आये थे। ब्रजघाट चौकी में जनपद अमरोहा क्षेत्र में बने अस्थायी तट पर परिजन मुंडन कराने की रस्म करने लगे। अरविंद का छोटा भाई विपिन कुमार (30) गंगा में नहाने लगा। गहरे पानी में पहुंच जाने के कारण वह डूबने लगा। उसे डूबता देखकर लोगों ने शोर मचाया तो आसपास नहा रहे लोगों ने उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन विपिन के जीवित होने की आस में गजरौला सीएचसी लेकर पहुंचे, मगर डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के जीजा विनीत कुमार ने बताया कि विपिन अपनी पत्नी मधु व दो बच्चों के साथ व अरविंद अपनी पत्नी गंगा व दो बच्चों के साथ नोएडा में रहकर मेहनत मजदूरी करते थे। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अमरोहा: बाइक से टकराई तेज रफ्तार कार...किशोरी की मौत, मामा घायल
