रामपुर: प्रेमिका से मिलने आया दूसरे समुदाय का प्रेमी...परिजनों ने पकड़कर कर दी पिटाई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के एक गांव की युवती का काफी दिनों से बरेली जनपद के सिरौली कस्बा के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युवक के दूसरे समुदाय का होने के कारण लड़की के परिजनों ने लड़की पर प्रेमी से मिलने पर तमाम पाबंदियां लगा रखी थीं। करीब 20 दिन पूर्व प्रेमी युवक को लड़की के परिजनों ने अपने घर में पकड़ लिया था। इस दौरान भी लड़की के परिजनों ने प्रेमी युवक को पकड़कर ढकिया चौकी पुलिस के हवाले कर दिया था। 

लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज न करके घर में पकड़े गए दूसरे समुदाय के आरोपी युवक को चौराहे पर तमंचा लेकर घूमने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद 1 जून की  रात को आरोपी युवक फिर से प्रेमिका के गांव में उससे मिलने जा पहुंचा था, लेकिन किसी तरह से परिजनों को भनक लग गई। दूसरे समुदाय का युवक सिरौली से फिर उनकी बेटी से मिलने उनके गांव में आ गया। लड़की के परिजनों ने घेरकर दूसरे समुदाय के आरोपी युवक को गांव में पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की। 

पिटाई करने के बाद लड़की के परिजनों ने 112 नंबर पुलिस को फोनकर घटना की जानकारी दी तो 112 नंबर पुलिस तत्काल मौके पर जा पहुंची। आरोपी युवक के अधिक पीटा होने के कारण 112 नंबर पुलिस ने पिटे युवक को अपने कब्जे में नहीं लिया। 112 नंबर पुलिस ने ढकिया चौकी पुलिस को फोनकर मौके पर बुलाया और पिटे दूसरे समुदाय के युवक को ढकिया चौकी पुलिस के हवाले करा दिया। शाहबाद कोतवाली प्रभारी पंकज पंत का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ लड़की के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। दोनों पक्षों के बीच फैसला हो जाने के कारण मामला निपट गया है।

संबंधित समाचार