अयोध्या: बीकापुर में युवक की धारदार हथियार से नृशंस हत्या, कई टुकड़ों में मिली लाश, जानें पूरा मामला
अयोध्या, अमृत विचार। बीकापुर कोतवाली के पटेल नगर में युवक सूरज वर्मा (22) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शव के 6 टुकड़े किये गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि जमीनी रंजिश में हत्या की गई है। पट्टीदार पर लगाया हत्या का आरोप लगा है। युवक छप्पर के नीचे सो रहा था।
बीकापुर कोतवाली के चंद कदम की दूरी पर हुई हत्या। मामले में सगे चाचा व चाची सहित गांव के एक शिक्षक व एक कथित अधिवक्ता सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। युवक की क्षत विक्षत लाश देख घर वाले बदहवास हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू किया है।
BSF भर्ती का फिजिकल, मेडिकल टेस्ट पास कर चुके था मृतक
मृतक के परिजनों ने बताया कि दिनेश बीए की पढ़ाई पूरी कर चुका था। वह BSF में जाने की तैयारी कर रहा था। मेडिकल और फिजिकल टेस्ट में भी पास कर चुका था। दिनेश ने हाईस्कूल भारती इंटर कॉलेज से, इंटरमीडिएट शिक्षा दीक्षा खजुरहट से और बीए की पढ़ाई महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज से की थी।
हत्या की इस वारदात से अयोध्या में हड़कंप
CO पीयूष कुमार ने बताया शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर यह मामला आपसी जमीन विवाद का लग रहा है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है। हत्या की इस जघन्य वारदात से पूरे अयोध्या ने हड़कंप मचा हुआभाई।
