लखीमपुर खीरी: राज्यपाल की दो टूक...कोई भी पात्र योजनाओं का लाभ पाने से नहीं रहे वंचित
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दुधवा टाईगर रिजर्व सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर उनकी प्रगति जानी। इस दौरान डीएम के मिशन मैदान की सराहना कर इसे स्वास्थ्य एवं पुस्तकालय से जोड़ने का सुझाव भी दिया है। बैठक में उन्होंने कहा कि एक भी पात्र योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहने पाए।
राज्यपाल ने कहा कि थारू जनजातीय क्षेत्र में कैंप लगाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए, जिससे थारू महिलाओं और इनके बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके। इसके लिए अभियान चलाकर हर संभव प्रयास करें। थारू क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराने के लिए सीएमओ को निजी अस्पतालों से प्रसव के आंकड़े एकत्र करने के लिए कहा। इस पर सीएमओ ने बताया कि जिले में प्रसव सुविधाओं के लिए केंद्र बढ़ाए जा रहे हैं। इसके अलावा थारू क्षेत्र में छह उपकेंद्र पर 24 घंटे सातों दिन प्रसव सुविधा दी जा रही है। सीएमओ ने 168 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जाना बताया। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर जरूरी होम्योपैथिक दवाएं मुहैया कराने और आंगनबाड़ी वर्करों को इनका उपयोग करने का प्रशिक्षण देने, कुपोषण केंद्रों को बाल मैत्री बनाने के लिए टीवी, खिलौने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ॉ
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि गत वर्ष 1300 बच्चे गंभीर कुपोषित थे, जिन्हें सुपोषित किया जा चुका है। राज्यपाल ने नगरीय क्षेत्र में किराए पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को परिषदीय स्कूलों में स्थानांतरित करने, छह वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों का अनिवार्य रूप से नामांकन कराने के निर्देश दिए। बीएसए से 31 पीएम श्री विद्यालयों और नामांकन की प्रगति बताई। सीडीओ ने बताया कि अमृत सरोवर योजना के तहत 416 तालाबों में से 355 का काम पूरा हो चुका है, जबकि 61 का कार्य प्रगति पर है।
सीडीओ के मिशन मैदान अभिनव पहल की प्रस्तृत करने पर स्वास्थ्य एवं पुस्तकालय सुविधा से जोड़ने का सुझाव दिया। बैठक में दुधवा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर टी. रंगा राजू ने वन विभाग की गतिविधियों पर प्रस्तुति दी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, डीडी दुधवा टी रंगा राजू, डीएफओ सौरीस सहाय, संजय बिसवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लाभार्थियों को राज्यपाल ने सौंपी सौगातें
राज्यपाल ने चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, सामग्री किट एवं उपकरण वितरित किए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल एवं हाइजीन किट, किसानों को कृषि यंत्र, पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, क्षय रोगियों को पोषण पोटली किट,आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, स्वामित्व योजना के तहत घरोनी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए। इनके अलावा 184 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश कोष के लिए दो करोड़ 76 लाख का के चेक, 62 प्रोड्यूसर ग्रुपों को इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के लिए 93 लाख का चेक, पांच दीदियों को ई-रिक्शा की चाबियां सौंपी, जिससे वह आजीविका अपनाकर आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें।
थारू हस्तशिल्प केन्द्र का भ्रमण कर सराहा महिलाओं का हुनर
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गांव बलेरा में एकीकृत जनजाति विकास परियोजना चन्दनचौकी द्वारा संचालित हस्तशिल्प उत्पादन एवं विक्रय केन्द्र का भ्रमण किया। उन्होंने थारू जनजाति की महिलाओं बात कर उनके हुनर की सराहना की। उन्होंने तैयार किए गए योगा मैट, पूजा मैट, टेबलमैट आदि देखकर हस्तशिल्प उत्पादन की प्रक्रिया, कच्चे माल की उपलब्धता, प्रशिक्षण की व्यवस्था और उत्पादों की गुणवत्ता की मालुमात की। राज्यपाल ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से जोड़ने के लिए जारी प्रयासों की सराहना की।
रेड क्रॉस पदाधिकारियों से जनहित अभियानों को प्रभावी बनाने का किया आह्वान
राज्यपाल ने मंगलवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों संग बैठक कर उनसे परिचय कर समाज हित में संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल ने रेड क्रॉस की मानवीय सेवा परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि संकट और आपदा की घड़ी में रेड क्रॉस की भूमिका प्रेरणास्पद रही है। उन्होंने स्वास्थ्य, रक्तदान, आपदा राहत और जनजागरूकता से जुड़े अभियानों की मालूमात कर इन्हें प्रभावी रूप में आगे बढ़ाने का आह्वान किया। साथ ही सदस्यता अभियान को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
