Bareilly: विहिप-बजरंग दल पर अभद्र टिप्पणी में नदीम कुरैशी के खिलाफ FIR
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव का बयान

बरेली, अमृत विचार। ऑल इन्डिया मजलिस इन्तेहादुल मुस्लमीन के प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी ने सोमवार को विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदू संगठनों में रोष उत्पन्न हो गया। कुछ लोगों ने एक्स पर पोस्ट कर शिकायत की थी। इसके बाद प्रेमनगर थाने में तैनात दरोगा वीरेश भारद्वाज ने नदीम कुरैशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रेमनगर थाने में तैनात दरोगा वीरेश भारद्वाज ने बताया कि मौलानगर निवासी नदीम कुरैशी आल इंडिया मजलिस इन्तेहादुल मुस्लमीन के प्रदेश महासचिव हैं। उन्होंने सोमवार को बजरंगदल और विहिप कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के संबंध में गलत शब्द का प्रयोग किया था। इससे दोनों संगठनों और हिंदू संगठनों में रोष है। दरोगा ने बताया कि नदीम कुरैशी साम्प्रादियक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है। जिस वजह से उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
नदीम कुरैशी को मिली धमकी
नदीम कुरैशी के बयान के बाद लोगों में रोष है। अजीत सिंह नामक एक व्यक्ति ने एक्स पर ट्वीट करके उनका सिर तन से जुदा करने की अपील की है। इस संबंध में नदीम कुरैशी के समर्थकों ने थाना प्रेमनगर में पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। उनके समर्थकों ने नदीम कुरैशी की सुरक्षा और परिवार की सुरक्षा के लिए इंस्पेक्टर प्रेमनगर से मांग की है।