हरियाणा के शराबी पर्यटकों का हुड़दंग, पुलिस ने पहुंचाया हवालात

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौज-मस्ती के लिए हरियाणा से नैनीताल पहुंचे शराबी पर्यटकों ने रात नैनीताल रोड पर राहगीरों की जान सांसत में डाल दी। बिना नंबर की थार बेतरतीब तरीके से नैनीताल रोड के चक्कर काटती और लोगों को डराती रही। शराबी पुलिस के हत्थे चढ़े तो पल भर में नशा काफूर हो गया और शराबी गिड़गिड़ाने लगे। पुलिस ने सभी को हवालात दिखाई और माफी मांगने पर चालान कर उन्हें छोड़ा। 

कोतवाल राजेश कुमार यादव के मुताबिक, सोमवार रात सूचना आई थी कि बिना नंबर की थार में सवार कुछ लोग हुड़दंग कर रहे हैं। वह तेज रफ्तार में नैनीताल रोड के चक्कर काट रहे हैं और इससे राहगीरों की जान खतरे में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने आरोपियों को जजी के पास तब पकड़ लिया, जब वह हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। पुलिस थार सवार छह लोगों को थाने ले आई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कुरुक्षेत्र, हरियाणा के रहने वाले हैं और नैनीताल घूमने आए थे।

पुलिस ने एल्कोमीटर से जांच की तो सभी को नशे में पाया। पुलिस के सख्ती दिखाने पर सभी गिड़गिड़ाने और छोड़ देने की गुहार लगाने लगे। जिसके बाद पुलिस ने चालान किया और चेतावनी देते हुए सभी को छोड़ दिया। कोतवाल का कहना है कि प्रवेश, बॉबी, शुभम और प्रिंस पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सभी पहले नैनीताल गए, वहां से भीमताल होते हुए देर रात हल्द्वानी पहुंचे थे। 

संबंधित समाचार