बदायूं: महिलाओं से अभद्रता करने पर टोका तो पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला

उझानी, अमृत विचार। मेला में महिलाओं से अभद्रता करने वाले दो युवकों को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा और उनके बारे में पूछताछ की तो युवकों के साथियों ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। एक सिपाही खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। घायल सिपाही की तहरीर पर नौ नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली उझानी में तैनात सिपाही नवनीत वर्मा सिपाही लक्ष्मण सिंह के साथ गांव ननाखेड़ा में लगे मेला में गश्त करने गए थे। कुछ लोगों ने बताया कि मेला में दो लड़के महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए अभद्रता कर रहे हैं। दोनों सिपाही मेला में बच्चों के ट्रेन वाले झूले के पास पहुंचे। जहां दोनों लड़कों से उनके नाम पूछे। एक ने अपना नाम उसहैत थाना क्षेत्र के गांव भुंडी निवासी आजम व जुबैर पुत्र इकबाल बताया। इसी दौरान सात-आठ लोग लाठी-डंडे लेकर पुलिसकर्मियों की ओर आए। इसी दौरान आजम और जुबैर गाली देते हुए चिल्लाए कि मारो इनको। लोगों ने जान से मारने की नीयत से दोनों पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाने का प्रयास किया तो वह लोग और ज्यादा हमलावर हो गए।
पुलिसकर्मियों के सिर पर प्रहार किया। डंडा उनकी पर लगा। नवनीत शर्मा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। लक्ष्मण सिंह ने हमलावरों को ललकारते हुए और पुलिस बुलाने की बात कही तो आरोपी भाग गए। हमलावरों की पहचान गांव ननाखेड़ा निवासी गुड्डू, पप्पू, मुगले और उनके पिता मंगल खां पुत्र फिरासत अली, आसमी पुत्र शराफत अली, याद मोहम्मद पुत्र लतीफ खां और आसिफ के रूप में हुई है।
इसके अलावा कुछ और लोग भी थे। नवनीत शर्मा की तहरीर पर नौ नामजद और एक अज्ञात पर मारपीट, उपद्रव करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि सिपाहियों पर हमला करने के आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।