कासगंज: कार सवारों की दबंगई का वीडियो वायरल...बाइक में जमकर की तोड़फोड़

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर बीच बाजार में कार सवार दबंगों ने सड़क  किनारे खड़ी बाइक में लोहे की रॉड निकाल कर जमकर तोड़फोड़ कर दी। 10 मिनट तक बाइक की तोड़फोड़ करने का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दबंगों की दुस्साहसिक घटना से शहर में भर चर्चाएं बनी हुई हैं। दबंगों ने सदर कोतवाली पुलिस को भी अपनी दबंगई का खुला परिचय दिया है। इस बड़ी दुस्साहसिक घटना को लेकर सदर कोतवाल ने कार सवारों की शिनाख्त के बाद आपस में समझौता करा दिया, क्योंकि वह विशेष जाति के कार सवार युवक थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज शहर में दबंगई और खुली गुंडागर्दी का परचिय दे रहे हैं, तो वहीं शहर की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा कि घंटाघर बीच बाजार से नो एंट्री के बावजूद भी कार गुजर रही है। कार में तीन से चार लोग सवार हैं। बाजार में सड़क किनारे बाइक खड़ी हुई थी। कार जाम में फस गई। कार सवार पहले हॉर्न बजाते रहे हैं। बाद में दो लोग कार से उतरे और बाइक में लात मारकर नीचे गिरा दिया। इतने पर कार सवारों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो कार की डिग्गी से लोहे की रॉड निकाल ली। रॉड मारकर बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। दस मिनट तक बाजार में भी अफरा-तफरी हो गई। लोग मूकदर्शक बने रहे। बाद में स्थानीय लोगों ने कार सवारों की दबंगों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

वीडियो वायरल होने से सदर कोतवाली पुलिस की भी जमकर किरकरी हो गई। मामला सदर कोतवाली पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस मामले में हस्तक्षेप कर कार सवारों तक पहुंच गई। लेकिन पूरे मामले को रफा-दफा कर दिया गया है। सदर कोतवाल लोकेश भाटी ने बताया कि दो दिन पूर्व बाजार में कार सवारों और बाइक सवार के मध्य विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के बीच आपस में समझौता हो गया है। दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है। 

संबंधित समाचार