Thug Life : कर्नाटक में बैन ठग लाइफ, 42 किलोमीटर दूर सीमा पार कर रहे प्रशंसक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

चेन्नई। कमल हासन अभिनीत ‘ठग लाइफ’ ने बृहस्पतिवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी। हालांकि, इसे कर्नाटक में प्रदर्शित नहीं किया गया और ऐसे में, फिल्म देखने को बेताब अभिनेता के प्रशंसक बड़ी संख्या में बेंगलुरु से 42 किलोमीटर दूर तमिलनाडु के होसुर पहुंचे। तमिलनाडु में हासन और सिलांबरासन टीआर की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को पहले दिन बेहद शानदार प्रतिक्रिया मिली। 

सिनेमाघर परिसर में प्रशंसक पटाखे फोड़ते, केक काटते और पसंदीदा गानों पर थिरकते नजर आए। कुछ प्रशंसक बीयर की बोतलें खोलते और अपने चहेते सितारों के ‘कटआउट’ पर बीयर डालते दिखाई दिए। ‘ठग लाइफ’ की चर्चा सोशल मीडिया पर भी छाई रही। कमल हासन के प्रशंसकों ने फिल्म को शानदार रेटिंग देते हुए इसकी तुलना ‘नायकन’ से की। 1987 में प्रदर्शित ‘नायकन’ भी एक ‘गैंगस्टर ड्रामा फिल्म’ थी। 

कमल हासन और मणि रत्नम ‘नायकन’ की रिलीज के लगभग चार दशक बाद ‘ठग लाइफ’ के जरिये एक बार फिर साथ काम किया है। तमिलनाडु में कई जगहों पर ‘ठग लाइफ’ के सितारों के बड़े-बड़े ‘कटआउट’ लगाए गए थे और उन्हें फूल-माला से सजाया गया था। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, बेंगलुरु शहर और आसपास के उपनगरों से कई प्रशंसक फिल्म देखने के लिए लगभग 42 किलोमीटर दूर होसुर पहुंचे। 

कमल हासन की इस टिप्पणी को लेकर हाल ही में विवाद खड़ा हो गया था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है। कर्नाटक के नेताओं और राज्य के फिल्म चैंबर ने मांग की कि अभिनेता अपनी टिप्पणी वापस लें तथा माफी मांगें। हालांकि, कमल हासन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने ‘ठग लाइफ’ को पांच जून को कर्नाटक में रिलीज न करने का फैसला किया, जब इसे दुनियाभर में प्रदर्शित किया गया। 

कमल हासन के प्रशंसकों के अनुसार कर्नाटक में चार दशक से, बड़ी संख्या में अभिनेता के प्रशंसक हैं। एक प्रशंसक ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ‘मारो चरित्र’ (1978 में प्रदर्शित के बालचंदर की सुपरहिट फिल्म, जिसमें कमल हासन और सरिता मुख्य भूमिका में नजर आए थे) को बेंगलुरु के सिनेमाघर में लगातार 693 दिनों तक दिखाया गया था और यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट सका है। राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “ठग लाइफ का जलवा। 

कोयंबटूर में कमल हासन के कई प्रशंसक ‘मन्निप्पु केतका मुदियाथु’ (माफी नहीं मांगूंगा) और ‘हम कमल हासन के साथ हैं’ जैसे संदेश लिखी टी-शर्ट पहने दिखाई दिए।” तमिलनाडु सरकार ने बृहस्पतिवार को ‘ठग लाइफ’ की विशेष स्क्रीनिंग की अनुमति दी। एक शो विशेष था, जबकि चार अन्य सामान्य थे। 

मदुरै में ‘ठग लाइफ’ देखने वाले मशहूर फिल्म निर्देशक अमीर ने दावा किया कि कमल हासन ने किसी भी भाषा के बारे में कोई गलत टिप्पणी नहीं की या किसी भाषा को कमतर नहीं आंका। अमीर ने कहा कि कमल हासन ने सिर्फ इतना कहा कि ‘कन्नड़’ द्रविड़ भाषा परिवार का हिस्सा है। ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन और सिलांबरासन टीआर के अलावा तृषा कृष्णन, अभिरामी और नासर ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है। 

ये भी पढ़े : World Environment Day 2025: रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम संग 500 से ज्यादा पेड़ लगाकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

संबंधित समाचार