Prayagraj : स्काई ड्राइवर अनामिका ने 14,000 फीट से फहराया ऑपरेशन सिंदूर का झंडा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

The flag of "Operation Sindoor" was hoisted by : प्रयागराज की स्काई ड्राइवर अनामिका शर्मा ने विदेश की धरती पर "ऑपरेशन सिंदूर" का झंडा लेकर 14,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई है। अनामिका ने भारतीय समय के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे के करीब थाईलैंड के बैंकॉक में यह कारनामा किया है।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न

देशभर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जश्न मनाया जा रहा है। भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तान को घुटनों के बल पर ला दिया है। अनामिका शर्मा ने अपने अलग अंदाज में सेना और देश के लोगों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है।

प्रयागराज की अनामिका

अनामिका शर्मा भारत की अकेली महिला स्काई डाइविंग प्रशिक्षक हैं और उन्होंने हाल ही में महाकुंभ के दौरान "सर्व सिद्धि प्रदः कुंभ" का ध्वज लेकर बैंकॉक के आसमान से संपूर्ण संसार को कुंभ में आने का निमंत्रण दिया था। जनवरी 2024 में अनामिका ने थाईलैंड में 13 हजार फीट की ऊंचाई से राम मंदिर का ध्वज फहराते हुए स्काई डाइव किया था।

स्काई डाइविंग का हुनर

अनामिका ने अपनी पहली स्काई डाइविंग महज 10 वर्ष की उम्र में ही किया था। अब तक वह 300 स्काई डाइव पार कर चुकी हैं। स्काई डाइविंग का हुनर अनामिका ने अपने पिता अजय शर्मा से सीखा है, जो भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त जूनियर वारंट ऑफिसर, प्रशिक्षित कमांडो और प्रफेशनल स्काई डाइवर हैं।

यह भी पढ़ें :- दोषी को सात वर्ष का कठोर कारावास : आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई