लखीमपुर खीरी : सोने की ईंट का झांसा देकर दिल्ली के व्यापारी से 19.50 लाख रुपये की ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

व्यापारी ने एक आरोपी के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

निघासन, अमृत विचार। दिल्ली के एक व्यापारी को उसकी पत्नी की बीमारी ठीक करने के अलावा सोने की ईंट देने का झांसा देकर ठगों ने दो महीने पहले उससे साढ़े 19 लाख रुपए ठग लिए। उन्होंने व्यापारी को ठगने के लिए तंत्र-मंत्र का भी दिखावा किया। अभी तक वे उसको पत्नी के धीरे-धीरे ठीक होने का झांसा देते रहे। शक होने पर व्यापारी ने ईंट की जांच कराई तो वह नकली निकली। गुरुवार को निघासन पहुंचे व्यापारी ने इरफान नाम के युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

दिल्ली के कृष्णानगर निवासी प्रॉपर्टी और फाइनेंस का बिजनेस करने वाले व्यापारी नरेश कुमार जैन ने बताया कि उनकी पत्नी को किडनी संबंधी बीमारी है और इसके लिए उनकी बार-बार डायलिसिस करानी पड़ती है। इसकी जानकारी किसी तरह निघासन इलाके के कुछ जालसाजों को हो गई और वह उनको करीब तीन महीने पहले बार-बार फोन करके निघासन बुलाने लगे। फोन करने वाले ने अपना नाम संजय यादव बताते हुए उनकी पत्नी की खराब किडनी हवा और तंत्र–मंत्र से सही करवा देने के साथ ही एक करोड़ रुपए की सोने ईंट देने की बात कहता था। इसमें दस से पंद्रह लाख रुपए का खर्च भी बताता था। लगातार फोन आने से उसकी बात पर भरोसा करके वह 23 मार्च को उसके कहने पर दस लाख रुपए लेकर उससे मिलने पलिया आए और होटल लैंडमार्क में रुके। वहां वह युवक उनसे मिलने पहुंचा। उसने उनको अगले दिन निघासन में ढखेरवा रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप पर 11 लाख रुपए लेकर आने को कहा। उन्होंने पलिया के एक दुकानदार को ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करके एक लाख रुपए नकद लिए और 24 मार्च को निघासन रिलायंस पेट्रोल पंप पहुंचे। वहां अपनी कार से पहुंचा युवक उनको पलिया रोड पर किसी मजार पर ले गया। वहां मौजूद एक फकीर को अपना गुरू बताकर उसने उनकी पत्नी की बीमारी की बात कही। युवक ने उनसे ग्यारह लाख रुपए, छह लाख रुपए कीमत की एक रोलेक्स घड़ी और ढाई लाख रुपए की हीरे की एक अंगूठी ले ली। इसके बदले में उनको एक किलो वजन और एक करोड़ रुपए कीमत वाली सोने की कथित ईंट दी। साथ ही इस बाबत किसी को न बताने की हिदायत दी। उसके बाद उनको वापस दिल्ली भेज दिया। शक होने पर व्यापारी ने जब जांच कराई तो तो ईंट नकली निकली। पत्नी को भी कोई फायदा नहीं हुआ। इससे उनको अपने साथ ठगी होने का पता चला। उन्होंने बताया कि उसे पता चला है कि संजय यादव बताने वाले युवक का असली नाम इरफान है और वह निघासन कोतवाली के मिर्जागंज गांव निवासी है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : सोतिया नाला से निकले मगरमच्छ ने युवक पर किया हमला

संबंधित समाचार